मुरादनगर में श्मशान की छत गिरने की घटना की जांचSITकरेगी।

गाजियाबाद : श्मशान घाट हादसे नें सभी का दिल दहला दिया ख़बर के मुताबिक़ डिफेंस कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी जिसे अंतिम संस्कार के लिए 40-50 लोग उखलारसी गाँव के श्मशान घाट ले गए थे |

सभी लोग दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहें थे तभी अचानक बारिश आ गई सभी बारिश से बचने के लिए श्मशान में बने हॉल के नीचे खड़े हो गए| अचानक हॉल की छत गिर गई और सभी लोग उसके अंदर दब गए लोगों में चीख़ पुकार मच गई. जो लोग बच गए उन्होंने पुलिस को सूचना दी कुछ समय बाद पुलिस घटना स्थाल पर पहुंची और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया जिसमें 25 लोगों की घटना स्थाल पर ही मौत हो गई बाकि 30अधिक घायलों को मुरादनगर व गाज़ियाबाद के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है| ये सभी लोग म्रत व्यक्ति के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं |और बताया ये भी जा रहा है कि श्मशान घाट के हॉल का निर्माण 2 महीने पहले ही कराया था.उपरोक्त घटना में सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया और ठेकेदार अजय त्यागी, मुरादनगर नगर पालिका की ईओ निहारिका सिंह जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष को ३०४,३०७,३३८,४२७,४०९के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।एनएसए का भी आदेश सरकार की ओर से दिया गया दोषियों से वसूली करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी किया।

Share and Enjoy !

Shares

Taukeer Ahamad

ये अपने आस-पास की दैनिक हल चल को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं ।

Read Previous

Civil contraction में प्रयोग होने वाली तकनीक ओर उनके अनुप्रयोग

Read Next

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे दर्ज़ करते हैं ।पहचान पत्र कैसे बनायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares