
newsletter-from
क्या आपको यू ए एन नम्बर नहीं मिला है ।क्या आप यू ए एन नम्बर पाना चाहते हैं तो आपको यू ए एन नम्बर प्राप्त करने का सबसे आसान ओर सटीक तरीका हम बताते हैं ।आपको बस हमारे बताये गये स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप अपनी UAN नम्बर जनरेट कर सकते हैं ।तो चलिए शुरू करते हैं यू ए एन नम्बर को जनरेट करने का तरीका ये है ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राऊजर में जाना है वहां पर आपको ईपीफो यानी कि (इम्पलोई प्रोविजन फण्ड)की वेबसाईट सर्च इंजन में सर्च करनी है ।आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी EPFO की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
इस लिंक को सर्च करने के बाद आपको सबसे नीचे पहुंच जाना known your UAN पर क्लिक करनाा है, क्लिक करते ही आपके सम्मुख एक ओर पेज खुलेगा उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है, दूसरे कालमबाक्स में कैप्चा कोड भरना है जोकि वही दििया होता है ।अब ओटीपी जनरेट करते हैं तो दिये गये नम्बर पर छः अंकों का ओटीपी मैसेज के द्वारा प्राप्त होगा ।अब आपके सामने एक ओर पेज खुलेगा उसमेंं आपको ओटीपी सबमिट करने पर आप एक नये पेेज पर पहुंच जाओगे इस पेज मे आपको अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार भरन है, आधार कार्ड का नम्बर भरना है, अपनी जन्म तिथि भरनी है ।इन सब के बाद ध्यान से सबकुछ चेक करने के बाद Janret UAN पर क्लिक करना है लो भाई आ गया आपकेे सामने UAN number इसे नोट कर लें ।
फिर से आपको पहले पेज पर पहुंचना हैं Active your UAN पर क्लिक करना है ओर अपना UAN एक्टिवेट करने के बाद अपना पीएफ बेलेन्स चैक कर सकते हैं रजिस्टर्ड मोबाइल से मिसकॉल देकर मोबाइल नम्बर लिख ले मोबाइल 01122901406