
ग्राम प्रधान का चुनाव हो या विधानसभा या सांसद का चुनाव सभी में वोटर लिस्ट बनाई जाती है अठारह वर्ष पुरी कर चुके प्रत्येक नोजवान को वोट डालने का बहुत ही बेसबरी से इन्तजार रहता है कि अब हम भी अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं ।परन्तु अरमानो पर तब पानी फिर जाता है जब उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होता है ओर आप निराश होकर बैठ जाते हैं तो वांगडू निराश नहीं हो आपको हम पूरी जानकारी देंगे कि कैसे आप अपनी वोट घर बैठे ही बना सकते हैं वो भी अपने एन्ड्रोएड स्मार्ट्फ़ोन्स के द्वारा बस आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राऊजर में जाना है वहां पर आपको National voter service Portal की वेबसाईट को Open करना है ओर उसमें Login करना है ।login करने से पहले आपको अपने मोबाइल नम्बर ओर नाम के साथ अपनी login प्रोफाइल बनानी है ।तो चलिए शुरू करते हैं प्रोफाइल कैसे बनाते है । आपvoter हेल्पलाइन एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं नीचे दिया गया लिंक से VOTER HELPLINE
- सबसे पहले आपको http://nvsp.in पर जाना है ।आपके सामने एक पेज खुलेगा जोकि कुछ इसप्रकार का होगा।
Screenshot of nvsp इसमें अपना मोबाइल नंबर भरना है, captcha code भरना है ओर Send OTPपर क्लिक करना हैै जो नम्बर आपनें भरा है उस पर एक ओटीपी आये गा उस ओटीपी को दिये गये बाक्स में भरें ओर Verify पर क्लिक करना है ।
- I don’t have EPIC Number का चयन करें ।
- अपना First Name लिखे जैसे मनोज
- इस कालम में अपना अन्तिम नाम लिखें जैसे:कुमार
- अपनी eMail ID लिखे
- अपना पासवर्ड बनाये
जो पासवर्ड ऊपर भरा है वही इस कालम में भी भरना है ।
Register पर क्लिक करना है ।अब आपकी NVSPपर LOGIN ID बनकर तैयार हो गयी है ।अब आपको अपने मोबाइल की RIGHT SIDE में तीन समानांतर रेखाएं दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करें और login पर क्लिक करना है अपने यूजर नेम व पासवर्ड के द्वारा login हो जाना है ।login होते ही आपके सम्मुख इस प्रकार का पेज खुलेगा

-
सबसे पहले वाले विकल्प का चयन करें ।fresh inclusions/Enrollments पर क्लिक करना है ।
- Citizenship-I residents in India
- अपने राज्य का नाम लिखें जैसे उत्तर प्रदेश
- अपने जिले का नाम लिखें जैसे बुलन्दशहर ।
- मकान नम्बर भरना है ।
- गाँव का नाम लिखें
- डाकखाना के नाम लिखें ।
- पिन कोड दर्ज़ करें ।
- आप कितने दिनों से यहाँ रहते हैं उस तिथि को अवस्य बताएं ।
- आपने एडरस प्रूफ के लिए 2MB साइज़ का फोटो अपलोड करें ।
- परिवार के मुखिया का पहचान पत्र का क्रमांक नम्बर अवस्य दर्ज़ करें ।
One Comment
[…] nbps पर login id कैसे बनाते हैं […]